फरीदाबाद, 13 जुलाई। पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे इस युवक की उम्र महज 20 साल है और इसके कारनामे हैरान करने वाले है। इस युवक पर एटीएम मशीन को हैंग कर लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को उनके ही एटीएम से निकालने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक़ उन्हें काफी समय से आरोपी की तलाश थी। जिसे मुखबिर की खास सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
इस पर और इसके साथी पर आरोप है कि ये एटीएम मशीन को हैंग कर या एटीएम बदल कर लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को उनके ही एटीएम से निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे। इस काम में इसका एक और साथी है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 5 वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपी से 80 हजार रूपये भी बरामद किये गए है। आरोपी इरशाद उम्र 20 साल जिला पलवल के गाँव घाघोट का रहने वाला है।
वहीँ आरोपी अपने साथी के साथ एटीएम मशीन को हैंग कर या एटीएम बदल कर घटना को अंजाम देने की बात कबूल रहा है और अपने किये पर पछतावा कर रहा है।