कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी की गाँव बल्ला में 15 जुलाई को प्रस्तावित समारोह को लेकर एक बार फिर से बवाल मच गया है। गाँव में आयोजकों पर दबाव बना कर उसे रद्द करने के बाद सांसद राजकुमार सैनी इस मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र में मीडिया से रूबरू हुए।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि वह हर हाल में गाँव बल्ला जाएंगें।
वहीं सांसद ने अपने पिछले उन समारोह को भी गिनवाया जिन को विरोध की आग झेलनी पड़ी। राजकुमार सैनी ने एक बार फिर अपने एजेंडे पर बोलते हुए कहा कि वह किसी जाति के खिलाफ नही है। उन्होंने कहा वह तो 100 प्रतिशत आरक्षण की वकालत करते हैं। उसमे सभी जातियां शामिल है।
इस दौरान राजकुमार सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और चोटाला पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि इसके इलावा मनरेगा को किसानों से जोड़ने के उनके विचार से भी सभी समुदाय के किसानों का लाभ होगा। सांसद ने बेबाकी से एक बार कहा की दस प्रतिशत लोगों के पास 50 -52 प्रतिशत नौकरियां हैं। उन्होंने कहा कि एक ले गया पांच गुना और कुछ को मिले पांचवा हिस्सा।