फतेहाबाद, 13 जुलाई(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद में 15 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर चल रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में आज उस समय बड़ी चूक सामने आई जब महिला कॉलेज के समीप खेल स्टेडियम में बने हेलीपेड पर चैपर कॉ-ऑर्डिनेट करने के दौरान हेलीकॉप्टर लेंडिंग के समय दर्जनों बच्चे हेलीपेड के काफी नजदीक जा पहुंचे। सुरक्षा में इसे बड़ी चूक इसलिए माना जा रहा है। क्योंकि यह सभी बच्चे स्टेडियम की दीवार फांदकर अंदर घुसे। हेलीकॉप्टर की लेंडिंग व टेकऑफ करने के दौरान अधिकारियों और वहां तैनात सुरक्षाबल का ध्यान बच्चों की तरफ नहीं गया लेकिन बच्चे जब हेलीपेड के काफी नजदीक पहुंचे तो पुलिस जवान बच्चों को भगाते दिखे।
सवाल यह कि हेलिकॉप्टर के हेलिपेड पर उतरते समय बडी संख्या में बच्चे वहां पहुंचे और अगर इस दौरान कोई दुर्घटना हो जाती तो बच्चों के साथ हादसे की जिम्मेदारी कौन लेता? कुल मिलाकर ये हेलिपेड के नजदीक बच्चों के पहुंचने को बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद डीसी डॉ. हरदीप सिंह ने सुरक्षा के बंदोबस्त पूरे और कड़े बताये, लेकिन दीवार फांदकर हेलिपेड तक बच्चे पहुंच गए, अब ये कैसी सुरक्षा थी, समझ से परे है।