गुरुग्राम, 12 जुलाई(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेस थ्री इलाके में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती की सप्लाई कर रहे एक युवक को पुलिस कमिश्नर के खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार का रहने वाला है और नाथुपुर इलाके में सब्जी बेंचता है। आरोप है कि सब्जी की आड़ में आऱोपी गांजा पत्ती का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब दो किलो एक सौ ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहण पूछताछ कर रही है।
ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुरुग्राम में गांजा पत्ती बरामद हुआ हो। आपको बता दें कि इससे पहले बिलासपुर और पटौदी इलाके में कई क्विंटल गांजा पत्ती बरामद हो चुका है। ऐसे में पुलिस इस कारोबार के नेक्सस को तोड़ने में लगी है। हालांकि अब तक इस गिरोह के सरगना तक पुलिस की जांच नहीं पहुंची है। ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की पहल कितनी कारगर होती है।