सिरसा, 12 जुलाई : सिरसा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के तहत सिरसा पुलिस द्वारा शहर में जगह जगह नाके लगा कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए टीम को गश्त के दौरान एक कार से 1 लाख से अधिक नशीली दवाइयां बरमाद हुई हैं। पुलिस ने मौके से नशीली दवाइयों सहित एक व्यक्ति को भी काबू किया है। पुलिस ने पकडे गए व्यक्ति के खिलाफ नशा अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
सिरसा के पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया की कल रात सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान गांव फूलकां के पास एक गाडी को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को गाड़ी में से कुछ डिब्बे मिले। जब उन डिब्बों को खोला गया तो उनमें से ट्रामाडोल की गोलिया मिली जोकि प्रतिबंधित दवा है और इसे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुल 1 लाख 5600 गोलियां मिली है। इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है पकडे गए व्यक्ति का नाम रवि बताया जा रहा है जोकि डिंग मंडी का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस ने इस सबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है। पुलिस रोपी आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि उससे जानकारी मिल सके की इसके तार कहाँ से जुड़े थे ।