हम सभी के लिए स्कूल जाने वाला रास्ता आसान होगा. लेकिन एक ऐसी जगह जहां के बच्चे हर दिन स्कूल जाते वक्त अपनी जान हथेली पर रखकर घर से निकलते हैं। जी हां यहां के बच्चों के लिए स्कूल का रास्ता पार करना आसान नहीं है. इन्हें अपनी जान हथेली पर लिए पुल के पिलर्स पर कूद-कूदकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। और वहीँ से वापस आना पड़ता है.
अगर आप तस्वीरें देख रहे हैं तो समझ गए होंगे ये पुल इतना खतरनाक है कि एक छोटी सी चूक से भी जान जा सकती है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं बच्चे भारी स्कूल का बैग लेकर पुल पार कर रहे हैं.
इन तस्वीरों को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. इस वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि कैसे बच्चों साथ अभिभावक पिलर्स पर खड़े होकर उन्हें रास्ता पार कर रहे हैं। इस नाले की ऊंचाई लगभग 9 फीट है। अगर हलकी सी भी चूक होती है तो बच्चे सीधा नाले में गिरेंगे और शायद उन्हें बचाना भी मुश्किल हो।