सिरसा, 9 जुलाई(सुरेंद्र सैनी): एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन जिले में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। सीआईए सिरसा ने चेकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों को 16 मिली ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। पकड़े गए आरोपियो में से दो युवक पुलिस कर्मियों के बेटे निकले। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डी एस पी रविंद्र तोमर ने बताया कि सीआईए सिरसा टीम ने चेकिंग के दौरान वरना गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में बैठे तीन युवकों के पास से हेरोइन बरामद हुई। युवकों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए युवकों में 2 युवक सिरसा पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मियो के बेटे है, जोकि सिरसा पुलिस लाइन में रहते थे। जबकि पकडे गए एक आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग दिल्ली से किसी नाइजीरियन से हेरोइन लेकर आते थे और सिरसा में कॉलेज यूनिवर्सिटी में सप्लाई करते थे।
फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।