गुरुग्राम, 4 जुलाई( सतीश कुमार राघव): गुरुग्राम पुलिस ने शातिर मोबाइल लूट गैंग के चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन लुटेरों ने काफी समय से पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। पुलिस गिरफ्त में खड़े यह शातिर लुटेरे बदमाश मोनू,और गोलू गैंग के सदस्य है। जोकि साइबर सिटी में वारदातों का सैकड़ा लगाने की फिराख में थे और एक के बाद एक अभी तक 80 से ज्यादा मोबाइल लूट की वारदातो को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियो से करीब 42 मोबाइल बरामद किए हैं। बहरहाल पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ करने में लगी है ताकि इनसे अन्य और मामलों का खुलासा हो सके।
पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य फिरोजाबाद से कभी बस में तो भी ट्रेन के जरिये वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम आया करते थे। बहरहाल पुलिस बाकी के मोबाइल भी इनसे बरमाद करने में लगी है और इनके साथ ऐसे कौनं से लोग थे जो कि लुटे हुए मोबाइल को खरीदने का काम किया करते थे। उनकी भी तलाश करने में पुलिस जुटी है।