Sunday , 6 April 2025

बेरहम बाप की ऐसी हरकत जान रह जाएंगें दंग

यमुनानगर, 4 जुलाई(वीणा अरोड़ा): क्या कभी आपने ऐसा पिता देखा है जिसका बच्चा जन्म लेते ही मर जाए और वो अपने बेटे की मौत पर आंसू बहाने की बजाए नवजात के शव को दीवारों पर पटकता हुआ श्मशान ले जाए। इतना ही नहीं अपने ही मृतक नवजात बच्चे के शव को गरम् तेल में तलने की बात कहे इस बात को सोच कर ही घिन आती है और गुस्सा भी। क्या कोई भी बाप इतना बेरहम और संगदिल हो सकता है। लेकिन ऐसा ही एक मामला यमुनानगर से सामने आया है। जहाँ यमुनानगर की नंदा कालोनी में रहने वाले अनिल नामक शख्स की बीवी ने अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया। डाक्टर ने मृतक बच्चे के शव को उसके पिता को सौंप दिया। लेकिन हैरानी की बात तो यह हुई कि बाप अपने नवजात बच्चे के शव पर दो आंसू बहाने की जगह नवजात के शव को शराब के ठेके पर ले जाकर पहले तो खूब शराब पी और उसके बाद नवजात के शव को टांगों से पकड़ कर पटकते हुए शमशान की ओर ले जाने लगा।
अचानक जब लोगों ने देखा की व्यक्ति नवजात बच्चे को यहाँ वहां पटक रहा है तो लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और व्यक्ति की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं यह बेरहम बाप अपने मृतक नवजात बच्चे के शव को खैलते हुए तेल में डालकर उसे भूनने की बात भी कहने लगा। यह सब देख वहां मौजूद सभी  दंग रह गए और उन्होंने व्यक्ति के हाथों से बच्चा छीन लिया। मृतक बच्चे को देख लोगों के जहन में यही बात उठी की कहीं दरिंदे ने ही बच्चे को पटख पटख कर मार तो नहीं दिया। लोगों ने इसकी पुलिस को भी सूचना दी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *