गुरुग्राम, 3 जुलाई(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम के न्यू पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डेंगू मलेरिया को लेकर जिला प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी और निजी संस्थाओं के सहयोगी शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार डेंगू और मलेरिया से शहर में स्थिति भयावह न हो इसको लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल डेंगू के शहर में 66 मामले सामने आए थे। ऐसे में ये आंकड़ा इस बार कैसे कम हो इसको लेकर जागरूक्ता फैलाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।