पलवल, 2 जुलाई(सौरभ वर्मा): पलवल के गांव चिरावटा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली का करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। भैस मालिक ने सदर थाना में विभाग के खिलाफ शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार गांव चिरावटा निवासी चमन गौतम ने बताया कि उनके गांव के नजदीक बिजली की तारें काफी नीचे लटकी हुई हैं, जिसकी कई बार शिकायत ग्रामीण बिजली विभाग को दे चुके हैं लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
भैंस के मालिक ने बताया कि सोमवार सुबह उसकी भैंस अचानक खुलकर भागने लगी और लटकी तारों की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। विभाग को इस बारे में सूचना दी गई तो काफी देर बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर विभाग समय रहते लटकी तारों को उंची कर देता तो ये हादसा नहीं घटता। पीडित ने मामले में पुलिस को बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दे दी है।