सोहना, 30 जून(सतीश राघव): सोहना में काफी समय से लोगों के लिए आफत बन रहे मंगल नगर के नाले पर आज डीसी के आदेश के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। इस मौके पर कब्जाधारियों ने अदालत से सटे होने की बात कह कर विरोध भी करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते लोग अपना विरोध जाहिर नही कर सके। अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया।
इस कार्यवाही के दौरान गढ़ी हरसरू के नायब तहसीलदार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया तो सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। नगरपरिषद के जेई ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश के बाद परिषद द्वारा नाले से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
वहीं नाले पर अतिक्रमण करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण भूमि पर माननीय अदालत से सटे है। लेकिन परिषद द्वारा अदालत के आदेशों की अवेहलना कर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।