पलवल, 26 जून(सौरभ वर्मा): पलवल के गाँव भुलवाना में अखिलभारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जाट सेवा समिति के सदस्यों ने गाँव की टिंनु पहलवान धर्मशाला में होडल के ब्लाक अध्यक्ष जाट नेता अशोक कुमार के नेतृत्व में 36 बिरादरी के लोगो के साथ मिलकर एक बैठक की। बैठक में जाट नेताओं ने अपने अपने विचार रखे और विचारों में जाट नेताओ ने प्रदेश की सरकार पर आरोप लागते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने एक सांसद को 36 बिरादरी के भाई चारे को ख़त्म करने के लिए नियुक्त किया हुआ है। जो सांसद प्रदेश में घूम घूम पूरी तरह इसी कार्य में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा की सरकार प्रदेश में 36 विरादरी के भाईचारे को समाप्त करना चाहती है सरकार प्रदेश में 35 विरादरी का नारा दे रही है लेकिन वह ऐसा नहीं होने देगें चाहे उनको आरक्षण मिले या नहीं मिले। उन्होंने अब प्रदेश में समाप्त होने जा रहे 36 विरादरी के भाईचारे को बनाने के लिए पलवल की जाट धर्मशाला में 3 जुलाई को समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ,अशोक बल्हारा ,व आजाद सिंह भटवाल की अध्यक्षता में होने वाली जनसभा के लिए 36 बिरादरी के लोगो को निमंत्रण दिया। इसकी शुरुआत पलवल से की जा रही है और इस तरह की 36 विरादरी की सभा प्रदेश के हर जिले में की जाएगी और भाईचारे को बनाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में जाट समाज के साथ साथ दूसरी समाजों के लोग मौजूद थे।