दिल्ली, 21 जून(अम्मी): नई दिल्ली में द्वारका सिटी, द्वारका सब-सिटी में अपनी तरह का पहला, एक अद्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आईपीएल की तर्ज पर आधारित इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग (आईडब्ल्यूपीएल) नामक यह टूर्नामेंट भी द्वारका और समस्त दिल्ली व बाहर के क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहा। यह चार-दिवसीय पैरा-स्पोर्ट्स ईवेंट 20 से 24जून तक होगा। टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया है। लीग मैच बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-12 में आयोजित किया गया है। इसमें प्रत्येक पक्ष के मैचों में 15 ओवर होंगे। जाहिर है कि इस मैच का फाइनल बहुत ही अधिक रोमांचक होगा , क्योंकि फाइनल की टीमें 20-20 ओवर मैच में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।
इस समारोह का उद्घाटन दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मधुप तिवारी ने कियाI इस अवसर पर एक रोड शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें 100 व्हीलचेयर्स खिलाड़ियों ने भाग लियाI रोड शो द्वारका इंटरनेशनल स्कूल से शुरू होकर आशीर्वाद के एम् चौक होते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 12 आयोजन स्थल पर समाप्त हुआI इसमें बड़ी संख्या में पुलिस व लोगों ने भाग लिया I
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस और व्हीलचेयर खिलाड़ियों के बीच विशेष फ्रेंडली मैच खेला गया – जो कि लोगों के लिए मुख्य आकर्षण केंद्र रहा और लोगों ने जमकर इसका आनंद उठाया I
इस चार – दिवसीय टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिनके नाम हैं- गुजरात फाइटर्स, दिल्ली सुपरस्टार, महाराष्ट्र टाइगर्स, उत्तर प्रदेश हीरोज, उत्तराखंड वारियर्स और चेन्नई सुपर स्ट्रॉन्ग। दिल्ली का यह ईवेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर प्लान किया गया है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगों को खेल का अवसर प्रदान करना और इस दिशा में आगे बढ़ाना है।