गुरुग्राम, 21 जून(सतीश): दुनियां भर में इस बार चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देहरादून जाकर योग दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के मंत्री योगा करते ऩज़र आ रहे हैं। आज शायद साल में एक बार ही सही पर ऐसा हुआ कि नेता से लेकर आमजन तक योग में डूबा नजर आया। वहीं गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योगा दिवस मनाया गया। जहां शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और योगाभ्यास किया।
रामबिलास शर्मा के साथ डिसी विनय प्रताप, निगम अधिकारी यशपाल यादव समेत कई अधिकारीयों ने भी ताऊ देवीलाल स्टेडियम में योग किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा योग कोई धार्मिक कर्मकांड नहीं बल्कि एक जीवनशैली है जिससे मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बना सकता है।