Friday , 20 September 2024

प्रदेश में आधे से ज्यादा बिजली विभाग का बिल भरता गुरूग्राम

गुरुग्राम, 18 जून। हरियाणा की आर्थिक राजधानी का नाम आते ही सबसे पहले गुरूग्राम का नाम सामने आ जाता हैं। क्योंकि गुरूग्राम प्रदेश भर में अकेला 70 फीसदी राजस्व देता हैं। अगर बात करे बिजली विभाग की तो गुरूग्राम देश का ऐसा पहला जिला बन गया हैं जो कि हर महिने 570 करोड़ रूपये बिजली बिल के रूप में सरकार के खजाने में जमा करवाता हैं। साथ ही गुरग्राम पूरे प्रदेश में आधे से ज्यादा बिजली बिल की भरपाई भी करता हैं। अगर प्रदेश भर की बात करे तो हर साल करीब 11 हजार 500 करोड़ रूपये बिजली बिल के रूप में हरियाणा के राजस्व मे इक्क्टा होते हैं। जिनमें से करीब 7500 करोड़ रूपये अकेला गुरूग्राम बिल के रूप में सरकार के राजस्व के खजाने को भरता हैं।

 

 

 

बिजली महकमें ने भले ही 7 हजार करोड़ रूपये साल भर में इक्ट्टा किए। लेकिन विभाग के अधिकारी मानते है ये रकम अभी कम हैं क्योंकि शहर में केवल 96 प्रतिशत लोगों ने बिजली का बिल भरा था। साथ ही सरकारी महकमों का करोड़ों का बिल भी पेडिंग हैं। बहरहाल गुरूग्राम के बिजली महकमें ने तो सरकार के खजाने को भरने में कोई कोर कसर नही छोड़ी लेकिन अगर सरकारी ईमारतों का बिल पूरा आ जाता तो वाकई ही गुरूग्राम में स्मार्ट ग्रिड़ परियोजना के पहले फेस के लिए गुरूग्राम को केन्द्र सरकार के पैसे की जरूरत नही पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *