सिरसा, 18 जून। ट्रैफिक नियमों को लेकर सिरसा पुलिस ने नयी मुहीम शुरू की है। सिरसा के एस.एस.पी.हामिद अख्तर ने “वन हेलमेट सेव वन लाइव” मुहीम की शुरुवात कर टू व्हीलर्स सवार लोगों को हेलमेट वितरित किये। एस.एस.पी. हामिद अख्तर ने कहा कि इस मुहीम के तहत अब बिना हेलमेट चलने वाले टू-व्हीलर्स चालक अगर पकडे जाते हैं तो उस व्यक्ति को बाजार से तुरंत हेलमेट लेकर पुलिस को पर्ची दिखानी होगी तो उसका चालान नहीं कटेगा। ये मुहीम कई दिनों तक चलाई जाएगी। पुलिस का मानना है कि ऐसा करने से लोग हेलमेट का इस्तेमाल करने लग जायेंगे।
सिरसा के आंबेडकर चौक पर इस मुहीम की शुरुवात करते हुए एस.एस.पी. हामिद अख्तर ने कई बाइकरस को हेलमेट विरतरित किये। एस.एस.पी. हामिद अख्तर ने पत्रकारों को बताया कि बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों के लिए ये मुहीम चलाई गई है। हमारा मकसद ये है लोग हेलमेट पहन कर ड्राइव करे। हामिद अख्तर ने बताया कि अब इस मुहीम के तहत अगर कोई भी व्यक्ति बिन हेलमेट के पकड़ा जाता है तो सिरसा पुलिस उसे दो ऑप्शन देगी,पहला ये की वो चालान कटवाए अगर चालान नहीं कटवाना तो उसे बाजार से कहीं से भी हेलमेट खरीदकर उसकी स्लिप पुलिस को दिखानी होगी। उसके बाद उसे हेलमेट पहनना होगा तो उसका चालान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति हेलमेट खरीद लेगा तो उसका इस्तेमाल करने लग जायेगा।