16 जून। हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में धूल का असर जारी है। लोगों को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन कुछ इलाकों में बारिश के बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ है और लोगों को हल्की राहत मिली है। इससे पहले चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है, जिससे धूल के गुब्बार से राहत मिलेगी।
चंडीगढ़ में शनिवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ और लोगों को धूल से थोड़ी राहत मिली। वहीं पंजाब के पठानकोट में तूफान और बारिश के बाद कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर मिली है।
बता दें, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से धूल भरी हवा का गुबार छाया हुआ है। इस जहरीली हवा ने चंडीगढ़ के एयर क्वालिटी इंडेक्स को खतरनाक स्तर तक गिरा दिया है। शुक्रवार को हवा में फैले प्रदूषण का सबसे बुरा असर चंडीगढ़ से उड़ने और उतरने वाली फ्लाइट पर पड़ा है। हवा के गुब्बार ने विजिबिलिटी को 800 से 1500 मीटर तक कम कर दिया है, जबकि एक जहाज को उड़ान भरने के लिए कम से कम 2500 मीटर की विजिबिलिटी जरूरी होती है।