चंडीगढ,15जून। हरियाणा में अक्टूबर 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई थी तो पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार के लिए हवाई जहाज जैसा महंगा यात्रा साधन खरीदने से साफ इनकार किया था। मुख्यमंत्री कभी रेल और कभी बस में सफर कर समाचारों की सुर्खियां बने थे लेकिन अब यही सरकार हवाई जहाज खरीदने जा रही है।
हरियाणा सरकार चुनावी साल में प्रवेश कर रही है। आगामी अक्टूबर माह से चुनावी साल शुरू हो जाएगा। लगता है चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार पंखों से उडान भरना चाहती है ताकि आक्रामक होते विपक्ष को पीछे छोडा जा सके।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य सरकार अपना हवाई जहाज खरीदने जा रही है। इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विमान की कीमत कितनी होगी इस सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया पर कहा कि अभी मुख्यमंत्री और राज्यपाल की यात्राओं पर सालभर में जितना किराया चुकाया जाता है उतनी कीमत में विमान आ जायेगा।