पंचकूला में सारा दिन रही धूल के कारण प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा प्रशासन को जारी एडवाइजरी के दृष्टिगत प्रशासन तुरंत हरकत में आया और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रात को ही पंचकूला में पानी का छिड़काव किया गया। प्रशासन के आदेशानुसार फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियों द्वारा शहर की मुख्य सड़कों पर लगे पेड़ों तथा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया।
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें आदेश दिए गए हैं कि धूल को रोकने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जाए। इन आदेशों की पालना करते हुए फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से शहर में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए शहर में अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां लगाई गई हैं जो शहर में विभिन्न स्थानों पर पानी से छिड़काव कर रही हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आरहे हैं और धूल कम हो रही है।