Sunday , 6 April 2025

गन पॉइंट पर ले उड़े मारुती स्विफ्ट कार

पंचकूला के चंडीमंदिर थाना के अंतर्गत पड़ते सेक्टर-27 में देर रात तीन अज्ञात लोगों ने पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति से मारुती स्विफ्ट कार छीन ली और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। हथियारों से लैस तीनों लूटेरे एक बाइक पर सवार होकर आये और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

कार मालिक रामाकेश ने बताया कि कार रोक कर वह थोड़ी दूरी पर बाथरूम के लिए गया था और जब वापिस आया तो तीन अज्ञात लोगों ने उस पर पिस्तौल तान दी और कार के साथ साथ उसका एक मोबाइल , 4 एटीएम और गाड़ी में मौजूद कई दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हो गए। सुचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नाकेबंदी कर तीनों लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दे कि, कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर सम्पत नेहरा के साथी गनपॉइंट पर इसी क्षेत्र से एक गाड़ी लेकर भागे थे। जिन्हें बाद में मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस को आशंका है कि इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले दूसरे गैंग के लोग है।

पीड़ित व्यक्ति रामाकेश ने बतायाकि वह अम्बाला के गोकुलगड गांव से पिंजौर के रामपुर जंगी की तरफ जा रहा था और उसने बाथरूम करने के लिए अपनी कार पंचकूला सेक्टर 27 के पास रोकी और जब वह बाथरूम करके वापिस गाड़ी के पास आया तो हेलमेट पहने हुए तीन अज्ञात लड़को ने उस पर पिस्तौल तान दी और तीनो लड़को ने जबरदस्ती उसकी गाड़ी की चाबी और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कार छीनने के लिए तीनो लड़को ने उसके साथ धक्का -मुक्की करते हुए जान से मरने की धमकी दी और उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि तीनो लोग एक मोटर साइकिल पर आये थे और दो लोग उसकी गाड़ी लेकर भागे और एक व्यक्ति उसी मोटर साइकिल पर फरार हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद किसी राहगीर से मोबाइल लेकर पुलिस को सूचित किया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *