6 जून( जितेंदर मोंगा ) : फतेहाबाद में आशा वर्कर की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर भर में किया गया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की निकाली गई शव यात्रा और फूंका गया पुतला, आशा वर्कर का कहना 13 जून को केंद्र सरकार का फूंका जाएगा पुतला और 15 जून को पूरे प्रदेश में आशा वर्कर देगी गिरफ्तारी, आशा वर्कर ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए वायदाखिलाफी के आरोप, कहा पिछले दिनों जिन मांगों को लेकर बनी थी सहमति उस नोटिफिकेशन को जारी ना करके गलत नोटिफिकेशन को जारी कर रही है सरकार, किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त।
फतेहाबाद में आशा वर्कर की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर भर में जुलूस निकाला गया। आशा वर्कर के द्वारा शहर भर में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की शव यात्रा निकाली गई और उसके बाद शहर के जवाहर चौक इलाके में अनिल विज का पुतला फूंका गया। आशा वर्कर के जिला प्रधान शीला देवी ने बताया कि पिछले दिनों जिन मांगों को लेकर आशा वर्कर की सरकार के साथ बनी थी, उसको लेकर नोटिफिकेशन सरकार की ओर से अभी जारी नहीं किया गया है। जबकि गलत नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। शीला देवी ने कहा कि आज उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका गया है और कल वह केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना रोष जाहिर करेंगी। उन्होंने कहा कि 15 जून को पूरे प्रदेश में आशा वर्कर की ओर से गिरफ्तारी दी जाएगी और आंदोलन को तेज किया जाएगा।