फतेहाबाद, 11 जून(जितेंद्र मोंगा): अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से धरने पर बैठी आशा वर्करों ने आज सरकार को जगाने के लिए फतेहाबाद शहर में काली चुनरी और काला छाता लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को अपने प्रदर्शन के दौरान आशा वर्कर शहर की सड़कों पर थालीपीटती नजर आई। आशा वर्कर का कहना है कि उनकी ओर से थाली इसलिए बजाई जा रही है, ताकि सरकार के कानों को खोला जा सके।
आशा वर्कर की जिला प्रधान शीला देवी ने बताया कि 12 जून को आशा वर्कर प्रदेश भर में विधायकों को अपना मांग पत्र सौंपेगी और 15 जून को आशा वर्कर की ओर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। जिसमें आशा वर्कर अपनी गिरफ्तारी देंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पिछले दिनों आंदोलन के दौरान उनकी मांगों को माना गया था, लेकिन मांगों को लेकर नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है और जब तक सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करेगी उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।