यमुनानगर, 6 जून। यमुनानगर में दस दिनों की गांव बंद हडताल को लेकर किसान धरने पर बैठे है और ऐसे में गांवों से सब्जी और दूध की सप्लाई पर रोक लगी हुई है। किसान यूनियन गांवों से सब्जी और दूध को आने नही दे रही। हालाकि इस हडताल से कुछ ज्यादा फर्क शहर में तो नही दिख रहा लेकिन आज जब किसानों ने मुफ्त में सब्जियां बांटने का काम किया तो कार स्वार लोगों ने इन सब्जियों को लेने से प्रहेज नही किया और तोरी,करेला, घिया, टमाटर, शिमला मिर्च सहित कई सब्जियों को किसानों ने मुफ्त में सेल किया। किसान दो गाडियों में सब्जियों को लेकर लघु सचिवालय पहुंचे थे ऐसे में किसानों ने सब्जी बेचते हुए भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।