स्वर्ण मंदिर परिसर में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 34वीं बरसी के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को झड़प का माहौल देखने को मिला।
यह घटना स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित धार्मिक स्थल ‘हरमंदिर साहिब’ से महज 100 फीट की दूरी पर हुआ। एसपीजीसी ने कट्टरपंथी तत्वों को कार्यक्रम में व्यवधान डालने से रोकने की कोशिश की, इस दौरान एक शख्स घायल हो गया।
ये कट्टरपंथी तत्व खालिस्तान के समर्थन में भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। परिसर में सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात बेकाबू होने से पहले इसे नियंत्रित करने की कोशिश की।
गौरतलब है, सेना ने स्वर्ण मंदिर में मौजूद खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया था, जोकि 1 से 10 जून तक चला था।