5 जून(जितेंद्र मोंगा): किसानों के गांव बन्द के आंदोलन के बाद अब लेबोरेट्री संचालकों की हड़ताल आम जनता की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं। हरियाणा मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन वेलफ़ेयर एसोसिएशन (हैमलटा) ने लेब रिपोर्ट पर एमबीबीएस डॉक्टर के कांउटर साइन करवाने के तुगलगी फरमान के खिलाफ मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है। इसी के चलते फतेहाबाद में अपनी लैब बन्द कर सभी लैब टेक्नीशियन सरकसरी अस्पताल के सामने धरने पर बैठे गए और सरकार द्वारा जारी फरमान के खिलाफ विरोध जताया।
एसोसिएशन के स्टेट वाईस प्रेजिडेंट राजीव सेतिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लैब रिपोर्ट पर एमबीबीएस डॉक्टर के काउंटर साइन करवाने के आदेश को वापिस लेने और अन्य मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है अपनी इन्ही मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन धरने पर हैं। हरियाणा के लैब टेक्नीशियन के समर्थन में राजस्थान, हिमाचल, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ राज्यों सहित देशभर के लेबोरेट्री संचालक लेबोरेट्री बन्द कर हड़ताल पर बैठे हैं ।