Friday , 20 September 2024

श्रीनगर में CRPF की गाड़ी में हुआ ब्लास्ट

जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से सीआरपीएफ को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण है। ऐसी ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे सीआरपीएफ की पेट्रोल गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। यह वीडियो श्रीनगर के बादशाह ब्रिज का है जहां पर सीआरपीएफ की गाड़ी खड़ी थी और अचानक से गाड़ी में बलास्ट हो गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि ब्रिज के पास सीआरपीएफ की गाड़ी खड़ी है और पूल से और गाड़ियां की आवाजाही हो रही थी कि पूल के नजदीक खड़ी सीआरपीएफ की गाड़ी में अचानक बलास्ट हो जाता है। जोकि वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है।

 

 

 

 

इससे पहले रविवार को सीआरपीएफ ने इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी गाड़ी के नीचे आकर कैसर अहमद नामक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने शनिवार को सीआरपीएफ पर केस दर्ज किया है। कैसर अहमद की मौत शनिवार को हो गई थी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जब सीआरपीएफ की गाड़ी श्रीनगर के नौहट्टा में स्थित जामिया मस्जिद के सामने से निकल रही थी तो प्रदर्शनकारियों ने इसे घेर लिया था। कैसर अहमद के परिवार की ओर से गाड़ी के ड्राइवर सीआरपीएफ जवान और गाड़ी में सवार ऑफिसर के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। घाटी में एक और दो जून तक सात अलग-अलग जगहों पर ग्रेनेड अटैक कर सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया है। इन सभी ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। अधिकारियों के मुताबिक, हाल में पाक अधीकृत कश्मीर (पीओके) से देश में 20 से अधिक आतंकवादियों के घुसपैठ करने की रिपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *