राई, 29 मई। बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई जब गांव चौहान जोशी में 11 हजार वोल्टेज के बिजली की तारों की चपेट में आने से एक किसान की जान पर बन आई।
किसान नेहाल सिंह खेत मे पानी देखने गया था, उस समय बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया , फिलहाल उसकी हालत बहुत गंभीर है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है। वहीं डॉक्टर्स भी अभी मरीज की हालत के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।
घायल के परिजन का कहना है कि बार -बार इसकी शिकायत बिजली विभाग को देने के बावजूद भी बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा।
घायल किसान के परिजन सरकार से बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।