यमुनानगर, 28 मई। यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर में आज लोहगढ में बाबा बंदा सिंह बहादुर को लेकर एक विशाल कार्याक्रम हुआ जिसमें हजारों की संख्या में सिख संगत पहुंची। दरअसल लोहगढ साहिब में आज स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में सिख संगत पहुंची और ऐसे में आज यहा पंजाब के पूर्व उपमुख्यामंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित कई एसजीपीसी के नेता पहुंचे। जिन्होंने बंदा बहादुर के बारे में जानकारी तो दी ही साथ ही उन्होंने हरियाणा में आने वाले चुनावों के लिए भी एसजीपीसी के साथ चुनाव में भाग लेने की बात कही। मंच के माध्यम से नेताओं ने बंदा बहादुर के साथ साथ चुनाव के बारे में खूब प्रचार किया और ऐेसे में सुखबीर सिंह बादल ने भी मंच पर बोलते हुए कहा कि अगर सबसे पुरानी पार्टी की बात कही जाए तो एसजीपीसी सबसे पुरानी पार्टी है जिसके साथ लाखों की संख्या में संगत जुडी हुई है।
बादल ने कहा कि वह हरियाणा में अपने ही दम पर चुनाव लडेंगे और ऐसे में अभी से ही उन्होंने इसके लिए काम शुरू कर दिया है हालाकि किस किस सीट पर चुनाव लडेंगे अभी इस पर पत्ते नही खोले लेकिन जल्द ही इसका खुलासा करने की बात कही है ऐसे में बादल ने लोहगढ में एक विशाल किला बनने की बात कही है और यह भी कहा है कि कुछ लोग धर्म का प्रचार गल्त तरीके से कर रहे है जोकि गल्त है जबकि उन्होंने कहा कि कुछ किताबे भी बंदा बहादुर की निकाली गई है और उस पर भी विवाद है ऐसे में बिना किसी की आज्ञा से ऐसा करना सही नही है।