अम्बाला, 28 मई। अंबाला में रविवार दोपहर छह हथियारबंद बदमाशों ने सिटी के सर्राफा बाजार स्थित एक सर्राफा कारोबारी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन कारोबारी के बेटे की मुस्तैदी व बहादुरी के कारण बड़ी वारदात होने से बच गई। हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कुछ हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान में घुस कर वहां मौजूद दो युवकों को आते ही मरना शुरू कर दिया। लेकिन दुकान में मौजूद मालिक के बेटे ने बहदुरी दिखते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया शोर की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए जिन्हे देख कर बदमाश वहां से भाग निकले और बड़ा हदसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कंट्रोल रूम पर वारदात की सूचना देने के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने पर सर्राफा कारोबारियों में काफी रोष है।
वारदात के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस चौंकी नं. 2, 3, सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया जिसके अंदर एक ओर बैग था। माना जा रहा है कि बदमाश इन बैगों का लूट के सामान के लिए इस्तेमाल करने वाले थे।