यमुनानगर, 26 मई। यमुनानगर के गांव बेलगढ में फायरिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने रिहा होने के बाद आज उन्होंने यमुनानगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से उसी जमीन को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी जमीन पर रास्ता बनाने की बात कही तो इसे लेकर वह अंदोलन करेंगे और रास्ते को लेकर धरने पर बैठ जाएंगे निर्मल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन पर रास्ते के लिए किसी पर फायरिंग नही की और न ही वह उस दिन अपने फार्म हाउस पर थे। ऐसे में उन्हें जानबूझकर माइनिंग माफिया ने इस केस में फंसाया है और वह इस लिए कि वह अपनी जमीन पर खनन माफिया को अवैध खुदाई करने नही देते। ऐसे में वह अपने फार्म हाउस के पीछे बने रास्ते को लेकर उस जमीन पर अपना अधिकार बता रहे है और उनका यह भी कहना है कि वह इस जमीन को लेकर वहां की पमाइयश भी करवाना चाह रहे है ताकि सबको पता चल जाए कि वह सरकारी रास्ता नही बल्कि उस जमीन पर उनका मालिकाना हक है।