शिमला, 24 मई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिन के किए हिमाचल दौरे पर हैं। राष्ट्रपति सोमवार को शिमला पहुंचे। इस यात्रा में राष्ट्रपति का परिवार भी उनके साथ है।
हिमाचल दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को परिवार के साथ शिमला की माल रोड पर खरीदारी की। वे एक कैफेटेरिया गए और अपने पौत्र के लिए किताब भी खरीदी और इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया। कोविंद 6 दिन के दौरे पर शिमला आए हैं और वे यहां की सड़कों पर आम नागरिकों की तरह घूमते नजर आए।
राष्ट्रपति ने अपनी पुरानी याद ताजा करते हुए बताया कि वे पहली बार 1974 में एक कार्यक्रम के दौरान कुल्लू-मनाली आए थे और वे यादें आज भी जेहन में जिंदा हैं।
अपने इस हिमाचल दौरे के दौरान उन्होंने ”द रिट्रीट” में शिमला शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लिए ”एट होम” का आयोजन किया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस दौरान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य पर्यटन विभाग की ”कॉफी टेबल” नामक बुक भेंट की। वहीं, प्रशंसकों ने भी राष्ट्रपति को कुछ चीजें भेंट कर उन्हें सम्मान दिया।