चंडीगढ़, 21 मई। जर्मन यूनिवर्सिटी बिना आइलेटस के वहां पढ़ने वाले बच्चों को 100 फीसदी स्कॉलरशिप देगी। ये जानकारी चण्डीगढ़ में जर्मन एजुकेशन एक्सपो में दी गई। ”डब्लयू डी इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स” एंव ”यूरोपियन एजुकेशन प्रोवाइडर्स” की ओर से चण्डीगढ़ और जांलधर में 22 और 23 मई को ”द जर्मन एजुकेशन एक्सपो” लगाया जा रहा है। इसमें जर्मनी की सात यूनीर्वर्सिटी ”एजुकेशन एक्सपो” में हिस्सा लेंगी।
गौरतलब है कि पंजाब के युवाओं में विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने का जबरदस्त रूझान है। इसी को देखते हुए एक्सपो में साइंस,
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और बिजनेस से जुडे अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस, पीएचडी प्रोग्राम्स, रिसर्च ओपोर्चूयनिटीज ,दाखिला प्रक्रिया स्कॉलरशिप और करियर प्रॉस्पेक्ट्स के साथ साथ फ्री एजुकेशन आदि के बारे में जानकारी भी विस्तार में प्राप्त की जा सकेगी।