चंडीगढ़, 21 मई। गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने का मुद्दा लगतार तूल पकड़ रहा है साथ ही इस पर कुछ हिन्दु संगठन खुले में विरोध करने उतर आये है । मिशन हिन्दू ही आगे के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भरद्वाज ने इसको लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है । भरद्वाज ने आरोप लगाया कि खुले में नमाज पढ़ने वाले बंगलदेश और रोहिंगिया मुसलमान है जो हरियाणा में हालात ख़राब करना चाहते है । विजय भरद्वाज ने कहा की इसे लेकर सरकार गंभीर नहीं है गुरुग्राम की ही तरह से पंचकूला में भी हालात बनने लगे है ।
इस दौरान हिन्दू स्वाभिमान की राष्ट्रीय अध्यक्ष यति माँ चेतनानंद सरस्वती ने नरसिंहानंद सरस्वती महाराज की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की जिस तरह से बांग्लादेशीयों की लगतार संख्या बढ़ रही है वो चिंता का विषय है। उनकी तरफ से डीजी गुरुग्राम को लेकर कहा गया था कि वो जरूर देखें की नमाज पढ़ने वाले लोग आखिर कहाँ के है। उन्होंने आरोप लगाया, सरकार में हिन्दू गुरुओं का लगतार अपमान किया जा रहा है ।