यमुनानगर, 21 मई। एक इस्पात मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह आज यमुनानगर के कस्बा रादौर में किसान सम्मेलन में पहुंचे यहा आने पर उन्होंने किसानों की सम्सयाओ को सुना और उस पर विचार भी किया। वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत दुनिया की उभरती हुई शक्तियों में शामिल तो हो रहा है लेकिन आज भी भारत की 68 प्रतिशत अबादी गांव में रहती है और 62 प्रतिशत लोग खेती पर ही निर्भर है लेकिन भारत तब सक्षम होगा जब किसान को उसकी लागत के हिसाब से जैसे एक हजार रू की लागत के बाद उसे 1500 मिले। तब जाकर किसान खुशहाल होगा। हालाकि उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री ने जो वादा किसान से किया था। अब उसे बहत जल्द ही अमली जामा पहनाने जा रहे है। सितंबर माह में खरीब की फसल को सरकार किसान से उसकी लागत के हिसाब से 50 प्रतिशत बढकर मुल्य देने जा रही है। जबकि और भी कई ऐसी योजनाएं है जिनको अमलीजामा पहनाए जाने पर विचार हो रहा है।
वीरेन्द्र सिंह ने किसानों को लेकर भारत पर ही निशाना साध दिया और ऐसे में किसान सम्मेलन में आए चै वीरेेंन्द्र सिंह ने किसानों से खूबवाह वाही लूटी भारत की उभरती हुई शक्ति को लेकर पहले मंच के माध्यम से मंत्री ने बोला और बाद में मीडिया से रूबारूह होने के बाद हालाकि किसानों की और भी कई समस्याओ पर भी मंत्री ने विचार किया जबकि जिस विभाग से मंत्री जी है उस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका ने स्टील पर 25 प्रतिशत बढोतरी की है लेकिन भारत अमेरिका को स्टील एक्सपोर्ट नही करता लेकिन इस पर भी विचार हो रहा है एक तरफ यहा मंत्री जी की इस कार्याक्रम में मंत्री जी से मिलकर नेता अपनी हाजरी लगवाने में जुटे हुए थे वही लोगो की भीड को इक्टठा करने के लिए जो ठंडे का बदोबस्त किया था उस पर भी जमकर लूट हुई मंत्री जी के आते ही लोग ठंडे पर टूट पडे और जिसके हाथ में जितनी भी बोतले आई वह लेकर घरों को चलता बना हालाकि कैमरे के सामने भी लोग हाथों में दो दो लीटर की चार चार बोलते लेकर जाते हुए नजर आए इस ठंडे की लूट में बच्चो से लेकर हर उम्र का व्यक्ति शामिल था।