न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली बार एक पगड़ी वाली सिख महिला अफसर की नियुक्ति हुई है। पहली पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अफर गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर (APO) के रूप में हुई है। गुरसोच कौर का उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था लागू करने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही वह चाहती हैं कि इसके जरिए लोगों के बीच सिख धर्म की समझ भी बढ़ सके।
आपको बता दें कि गुरसोच कौर पिछले सप्ताह ही न्यू यॉर्क पुलिस अकादमी से ग्रैजुएट हुई हैं। गुरसोच कौर पर अमेरिका का पूरा भारतीय खासकर सिख समुदाय गर्व कर रहा है। सिख अफसर असोसिएशन ने ट्विट कर कहा कि वह गुरसोच कौर की उपलब्धि पर बेहद खुश है और उसको काफी बधाई देता है। सिख अफसर असोसिएशन के मुताबिक गुरसोच कौर की इस नियुक्ति से दूसरी महिलाओं को भी पुलिस फोर्स में आने की प्रेरणा मिलेगी।