थाना सदर एंव सीआईए पुलिस ने एसपी फतेहाबाद के निर्देशानुसार नशा मुक्त जिला अभियान के तहत डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के आदेश पर अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस ने हेरोइन एंव स्मैक सहित तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने पकडे गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिसमें से हेरोइन तस्करों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा स्मैक तस्कर को जेल में भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हेरोइन तस्करों से पूछताछ करेगी ताकि उनके सरगना का पता किया जा सके।
इस बारे में डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार नशे को जिले से मिटाने के विशेष अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी कि उसी समय एक कार में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने उन्हे रोककर तालाशी ली तो उनके कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने गश्त के दोरान एक स्मैक तस्कर को काबू किया है। उन्होने कहा कि तीनो को न्यायलय में पेश किया गया जहां हिरोईन तस्करो को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उन्होने बताया कि युवको के कब्जे से लाखो रूपये का नशा बरामद हुआ है।