अपनी मांगो के साथ साथ कुवि कुलपति के रवैये से खिन्न शिक्षक आज विश्वद्यालय परिसर में धरने पर बेठे गए और सेंकडो शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो आगे भी प्रभावशाली तरीके से रणनीति तय कर प्रदर्शन किया जायेगा।
अध्यापक नेताओं ने कुलपति के दुर्व्यवहार के साथ-साथ अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर दूसरी जगह के शिक्षकों की तैनाती की जाए, उड़नदस्ते की ड्यूटी प्रभावी तरीके से की जाए और पेपर चेकिंग की गुणवत्ता के निर्देश दिए जाएं, रिजल्ट और डेटशीट समय पर घोषित की जाए , थ्योरी से पहले प्रैक्टिकल गंभीरता से हो ,परीक्षा केंद्रों पर रिलीवर की ड्यूटी लगाई जाए परीक्षा केंद्र और डेट शीट का आकार छोटा होना चाहिए। अपनी इन्ही मांगों को लेकर शिक्षक आज धरने पर बैठ गए।