Sunday , 24 November 2024

कोर्ट में पेशी के दौरान बेटे को अफीम सप्लाई करने पहुंची 60 वर्षीय महिला

जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर लाये गए आरोपी को अफीम सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने 60 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। महिला कपड़ों के बीच 13 ग्राम अफीम छिपाकर लाई थी जोकि पुलिस ने बरामद कर ली है।

सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कम्बोज ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। महिला को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि 13.7 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा हत्या प्रयास के एक केस में जेल में बंद है। कोर्ट में उसकी पेशी थी और वह उसे कपड़े देने कोर्ट पहुंची थी। एसएचओ ने बताया कि कोर्ट में जब महिला पहुंची तो एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान जब महिला के सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास अफीम बरामद हुई। अफीम बरामद होने पर तुरन्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में अब आगामी जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *