एनसीआर व आसपास के कई जिलों में बुधवार दोपहर बाद अचानक ही मौसम बदल गया। बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। यह बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आई है।
मौसम विभाग ने 7 व 8 मई को तेज तूफान व आंधी के संबंध में चेतावनी दी थी। वहीं, बुधवार को भी मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। मौसम ने रोहतक में एक बार फिर से करवट बदली। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी के साथ ओले भी गिरने शुरू हो गए। मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी।