एक जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लुधियाना में करीब 13069 किसानों को 88.02 करोड़ रुपए के कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बांटे गए। समारोह की अध्यक्षता खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने की, इस दौरान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चुनावों के वक्त राज्य में किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया था, जिसके तहत पहली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया था। इसी के तहत श्रृंखलाबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करके किसान कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बांटे जा रहे हैं। अब तक करीब 1,000 करोड़ रुपए तक के कर्ज माफ किए गए हैं और 2 लाख रुपए कर्ज तक के किसानों के 10,000 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व एकत्र होने के साथ-साथ सरकार की ओर से उद्योगों सहित अलग-अलग वर्गों को फंड दिए जा रहे हैं। उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर किसान कर्ज माफी पर हमला बोलते हुए, कहा कि सुखबीर हक कमेटी के वक्त ही झूठे दावे कर रहे थे और अब उनको जवाब मिल रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से भी उन्होंने किसानों को कोई परेशानी नहीं होने की बात कही और कहा कि 87 प्रतिशत तक लिफ्टिंग हो चुकी है।