एचएससी परीक्षा में दिए गए प्रश्न पत्र में ब्रहामण समाज पर किए गए अभद्र प्रश्र का मामला गर्माता जा रहा है जिसका ब्राह्मण समाज लगातार विरोध रहा है। इसी कडी में भगवान परशुराम सेवा समिति के सदस्यों ने प्रधान नरेश जैन एंव मानवधिकार काउंसिल के कानूनी सलाहकार नवनीत शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला बनाकर शहीद चौक से रतिया रोड के रास्ते वाल्मीकि चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका और दोषी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान मानवधिकार काउंसिल के कानूनी सलाहकार नवनीत शर्मा ने कहा कि 10 अप्रैल को जूनियर सिविल इंजीनियर की परीक्षा हुई जिसमे एक प्रश्र था जिसमें जातिय रंगभेद टिप्पणी की गई। इस दौरान ब्रहामण समाज व स्त्री वर्ग पर गलत टिप्पणी की गई इस घटना के एक महीना बीत जाने के बाद भी दोषी पर कोई कार्रवाई नही की गई है। इसको लेकर कई बार सीएम से मांग की गई कि दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए लेकिन कार्रवाई न होने से आहत समाज के लोगो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया है।