पूरे प्रदेश सहित भिवानी में भी रोङवेज कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को हटाने के आदेश पर दो घंटे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रोङवेज कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि एक भी कर्मचारी को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर दिए जाएंगें।
बता दें कि रोङवेज विभाग में पक्के परिचालकों की भर्ती होने पर विभाग ने कच्चे परिचालकों को हटाने का फरमान जारी किया है। इसके विरोध में प्रदेश भर की रोङवेज कर्मचारी यूनियन लांबद्ध होकर सरकार के विरोध में उतर आई हैं। यूनियन नेताओं ने अपने अपने डिपो पर दो घंटे का धरना व प्रदर्शन कर विरोध जताया और सरकार के इस फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
रोङवेज कर्मचारी नेता जयबीर घणघस व राजकुमार दलाल ने बताया कि सरकार हर बार वादाखिलाफी कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में किसी भी डिपो में एक भी कच्चे परिचालकों को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर बङा आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।