केबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अम्बाला के कई गांवों में लाखों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने गांव शाहपुर में बाल्मीकि धर्मशाला और कम्युनिटी सेंटर का उद्धघाटन किया। इसके बाद मंत्री विज गांव कलरेहडी पहुंचे जहाँ उन्होंने चौपाल का उद्घाटन किया। फिर बोह गांव में एक ब्राह्मण धर्मशाला और राजपूत धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद गांव सरसेहड़ी में भी एक धर्मशाला का उद्घाटन किया।
मौके पर मौजूद संयुक्त कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आज अलग-अलग गावँ में 80 लाख से ज्यादा की लागत से चार धर्मशाला, एक चौपाल व एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। जिसके रखरखाव जिम्मेदारी नगर निगम की है। वहीँ जर्जर हो चुके ऐसे सामुदायिक केंद्रों का जीर्णोद्धार करके वहां कोई न कोई सेंटर भी खुलेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा में विकास की आंधी चल रही है। जिससे अम्बाला भी अछूता नहीं रहा है। कोई ऐसा कोना नहीं है। जहाँ विकास कार्य न चल रहे हों।