स्वच्छता पखवाडा के तहत शुक्रवार को HSIIDC खानक माईन क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर खानक खनन क्षेत्र मे काम करने वाले मजदूरों को स्वच्छता के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया HSIIDC के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खनन क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्बोघित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मजदूरों को बताया कि आसपास का वातावरण अगर स्वच्छ होगा तभी हर व्यक्ति खुली हवा में साँस ले सकता है।
इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए माईन्स मैनेजर संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खानक माईन्स में 1मई से 15 मई तक स्वच्छता पखवाडा बनाया जा रहा है। इसके तहत पूरे माईन्स ऐरिया में सफाई अभियान चलाया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार भी लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर रोहताश मान , दिनेश दलाल अनिल सिघल सुरेश शर्मा, सोनू शर्मा राघेश्याम आदि अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित थे ।