फतेहाबाद में जिला परिषद की मासिक बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामा जिला परिषद की चेयरमैन सहित बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने सीईओ के खिलाफ किया। जिला परिषद चेयरमैन गीता नांगली व जिला परिषद सदस्य बीबी इंदौरा ने आरोप लगाया कि सीईओ विनीश गुप्ता एक तो मीटिंग में एक घंटा लेट पहुंचे और दूसरा उन्होंने जनता के कार्यों के लिए पार्षदों द्वारा सवाल उठाए जाने पर दुर्व्यवहार किया। जिला परिषद चेयरमैन गीता नांगली ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों के संबंध में बनाई गई एक कमेटी के चयन पर सीओ ने सवाल उठाए जिसको लेकर बातचीत की बजाय विनीश गुप्ता ने जिला पार्षदों से दुर्व्यवहार किया।
चेयरमैन ने कहा कि सभी जिला पार्षद जनता के नुमाइंदे हैं और ऐसे में उनका हक है कि जनता के लिए करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से काम करें और इसी को लेकर सीईओ से विकास कार्यों पर बातचीत करने का प्रयास कर रहे थे। सीईओ के दुर्व्यवहार से नाराज जिला पार्षदों ने चेयरमैन गीता नांगली के नेतृत्व में बैठक का बहिष्कार कर दिया और जिला परिषद भवन को ताला जड़ दिया। चेयरमैन गीता नांगली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक सीईओ अपने व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगेंगे और जनता के कार्यों पर गंभीरता नहीं दिखाएंगे तब तक जिला पार्षद किसी बैठक में भाग नहीं लेंगे और अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।