कर्नाटक चुनावी सभा में पीएम द्वारा एस थिमैया को 1948 में सेना प्रमुख बताये जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा ट्वीट किये जाने पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला पहले इस बात का जवाब दे जिसमे नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी को बिना कागज देख 15 मिनट बोलने का चेलेंज किया है। वहीँ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की साईकिल यात्रा पर तंज कस्ते हुए कहा कि यह सिर्फ जनता को धोखा दे रहे हैं। इनकी साइकल यात्रा कब शुरू होगी और कब साइकल पंचर हो जाए इसका पता नहीं लोग अब इनकी साइकल यात्रा को भूल चुके हैं।
कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने की अटकलों पर विज ने चुसकी लेते कहा कि पहले कांग्रेसी इकट्ठे तो हो ले, अध्यक्ष तो इनका अब भी है लेकिन दलित होने के नाते अशोक तंवर को कांग्रेसियों ने कभी अध्यक्ष नहीं माना। वैसे ही सैलजा को भी मानेंगे कांग्रेस में छुआ-छूत मानते है।