Sunday , 6 April 2025

19 वर्षीय युवती से पांच युवकों ने किया गैंग रेप, आरोपियों में थ्री व्हीलर चालक भी शामिल

गुरुग्राम, 3 मई: साइबर सिटी से सटे भौंडसी थाना क्षेत्र के गांव रायसीना की पहाड़ियों में एक 19 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार युवती जब सड़क किनारे खड़ी होकर अलीगढ़ जाने के लिए किसी वाहन का इंतज़ार कर रही थी तो वहां आए एक थ्री व्हीलर चालक ने उसे यह कहकर अपने थ्री व्हीलर में बैठा लिया की गुरुग्राम से उसे अलीगढ़ के लिए ट्रैन मिल जाएगी। लेकिन आरोपी थ्री व्हीलर चालक युवती को गुरुग्राम ले जाने की बजाय रायसीना गांव की पहाड़ियों में ले गया जहां पहले से ही मौजूद अन्य चार लोगों ने ड्राइवर सहित युवती को नशीला प्रदार्थ पीला उसके साथ गैंग रेप किया।
पीड़िता युवती जब होश में आई तो उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता युवती को भौंडसी थाना लेकर पहुचे जहाँ पर पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और अदालत में 164 के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी थ्री व्हीलर चालक सहित पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश सुरु कर दी है।पुलिस ने सुरुआती जाच में थ्री व्हीलर के नंबरों की जाच कर ली है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाती है।

वहीँ पुलिस समय समय पर फ्लैग मार्च निकाल कर अपने आपको हाईटेक तो बताती है लेकिन हाईटेक पुलिस कितनी कारगर सिद्ध हो रही है। इसका उदहारण आपके सामने है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *