बीती शाम नांगल चौधरी में तेज आंधी तूफान के कारण सैंकड़ों पेड़ धराशाही हो गये तथा जनजीवन अस्त व्यस्त हाे गया। क्षेत्र में तेज आंधी तूफान की वजह से गिरे पेडों के कारण सड़क जाम हो गई। जिले सहित लगभग सभी स्थानाें पर आंधी तूफ़ान का असर देखने को मिला। अंधेरा होने के साथ तेज हवा के झौंको ने पेड़ों को धराशाही कर दिया तथा लोगों का चलना दुभर हो गया इतना ही नहीं इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजमार्गो पर पेड़ों के सड़क पर आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर धूलभरी आंधी के साथ हल्की वर्षा भी हुई तो कई जगह बिजली बंद होने से अंधेरा छा गया तथा व्यापारियों को भी अपना कारोबार बंद करना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारनोल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।