पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जमानत मिलने पर ओमप्रकाश धनखड़ की प्रतिक्रियाप्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मानेसर भूमि मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक दौर था जब प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी अदालतों के चक्कर काटते थे। हरियाणा में भी फिर वही दौर आ गया है। साथ ही कहा कि जिन्होंने अपने समय में कुछ गलत किया है तो अदालत न्याय करेगी।
धनखड़ ने अपनी 4 देशों की यात्रा की भी जानकारी दी। वे सोमवार रात को ही स्पेन, नीदरलैंड, ब्राजील व अर्जीटिना की यात्रा से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान कई समझौते हुए हैं जिनसे हरियाणा की खेती और पशुधन का विकास होगी। उन्होंने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक ग्रुरूग्राम में स्पेन के सहयोग से होलसेल मार्केटिंग की कार्यशाला होगी। इस संबंध में उन्होंने वल्र्ड आरगेनाइजेशन आॅफ होलसेल मार्केट के साथ बैठक की थी। नीदरलैंड में फूलों की खेतों को लेकर चर्चा हुई। नीदरलैंड के सहयोग से गुरूग्राम में फूलों की मंडी विकसित होगी। वहीं, देसी गायों के विकास के लिए ब्राजील, हरियाणा में एक्सीलेंसी सेंटर खोलेगा। इसी प्रकार अर्जीटिना के साथ कृषि के क्षेत्र में समझौता हुआ है।